मुंबई, पिछले कुछ दिनों से ऐक्टर रणवीर सिंह और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बताया जा रहा है कि बात शादी तक पहुंच गई। बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि रणवीर और दीपिका जल्द शादी कर सकते हैं। यही नहीं, रणवीर के दीपिका के परिजनों से मुलाकात करने की भी खबरें सामने आई थीं लेकिन अब इस जोड़ी को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक रेडियो शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान एक कॉलर ने करण से पूछा कि बॉलिवुड के किस कपल का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से ब्रेकअप हो सकता है? इस पर करण ने जवाब दिया, ‘रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों को हमेशा एक-दूसरे की जरूरत होती है लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण यह मुश्किल हो जाता है।’ हालांकि, रणवीर और दीपिका अक्सर अलग-अलग मौकों पर एकसाथ नजर आते हैं। यही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए भी रणवीर चाहते हैं कि इसमें ऐक्ट्रेस के तौर पर दीपिका को कास्ट किया जाए। वह फिल्म में उनके साथ रोमांस करना चाहते हैं।