इन्दौर,सुपर कारिडोर में मई माह में आयोजित होने वाले भव्य अंतरराष्ट्रीय महादंगल में बालीवुड की हस्तीयां भी शोभा बढ़ाएंगी, जिसमें ख्यात अभिनेता धर्मेंद्र तथा वर्तमान में युवाओं के चहेते विद्युत जामवाल भी शामिल है।
आयोजन से जुडे धीरज ठाकुर व चंदनसिंह बैस ने बताया कि आयोजन समिति का प्रतिनिधि मंडल ने मुंबई में धर्मेंद्र से मुलाकात की और कुश्ती के इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। बरसौं से दमदार अभिनय करने वाले धर्मेंद्र ने आयोजन के निमंत्रण को स्वीकारा और कहा की मैं जरूर इंदौर में पहलवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए आऊंगा। कुश्ती को मैं काफी पसंद करता हुं और मुझे खुशी है कि मैं आपके आयोजन का रूबरू साक्षी बनूंगा। धर्मेंद्र ने यह भी कहा की अगर मैरे बेटे सन्नी देवल को समय मिला तो उसे भी वह साथ लाएंगे, क्योकि सन्नी को भी कुश्ती से काफी लगाव है। इस आयोजन में अनेक युवाओं को अपने अभिनय से प्रभावित करने अभिनेता विद्युत जामवाल भी शिरकत करेंगे। उन्होने भी इस आयोजन में शिरकत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विद्युत वर्तमान में आ रही फिल्मों मे काफी लोकप्रिय सितारे हैं। इस आयोजन में पहलवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित अन्य हस्तीयों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।