गला रेतकर शौचालय में मासूम की हत्या

जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनीखेज वारदात के तहत 12 साल की प्रिया ठाकुर बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ प्रिया का शव शौचालय के अंदर मिला है। मामला आधार ताल थाना क्षेत्र के कटरा बजरंग बाड़ा का है। सोमवार सुबह की घटना के मुताबिक बच्ची सरकारी स्कूल कृषि नगर में 6वीं कक्षा में अध्यनरत है। उसकी परीक्षा चल रही थी इसलिए वह सुबह करीब 5 बजे जागी और शौचालय चली गई थी, जब उसकी सहेली ने उसे कई बार आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो वह टॉयलेट पहुंच गई, उसने पर्दा उठाया तो देखा प्रिया खून से लथपथ है और दर्द से तड़पती रही है। वह वहां से चिल्लाती हुई भागी।
पिता को आई थी झूमाझटकी की आवाज
पिता वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उन्हें झूमाझपटी की आवाजें आई थीं तो उन्होंने समझा की बिल्ली आपस में लड़ रही होंगी, इसलिए वह समझ नहीं पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *