अब केजरीवाल ने गडकरी से मांगी माफी

नई दिल्ली,मानहानि के कई मुकदमे झेल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शायद अब अपनी गलतियों का एहसास हो गया है। इसके कारण ही इन दिनों केजरीवाल नेताओं से माफी मांगते फिर रहे हैं। पिछले दिनों अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी माफी मांग ली है। दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से केस बंद करने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है।
केजरीवाल ने गडकरी को पत्र लिखकर अपने बयान के लिए खेद जाहिर कर केस बंद करने का आग्रह किया। आप संयोजक ने पत्र में लिखा कि मेरी आपसे कोई निजी रंजिश नहीं है। पूर्व में दिए अपने बयान के लिए अफसोस जाहिर करता हूं। बता दें कि मजीठिया से माफी मांगने के कारण पहले ही पार्टी की पंजाब यूनिट से बगावत का सामना कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट लोगों की सूची में नितिन गडकरी के शामिल होने की बात कही थी। इस टिप्पणी के बाद गडकरी ने उन पर मानहानि का केस दायर किया था।
पंजाब के 10 विधायक ही केजरीवाल से मिले
केजरीवाल की माफी को लेकर आप की पंजाब ईकाई नाराज है। इस नाराजगी को दूर करने के लिए हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पंजाब के आप विधायकों की आपात बैठक बुलाई गई। लेकिन, पार्टी के 20 विधायकों में से 10 विधायक ही बैठक में पहुंचे। सुखपाल खैरा और कंवर संधू गुट के बाकी 10 विधायक बैठक से दूर रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद विधायक बाहर निकले और पंजाब इकाई में फूट की खबरों का खंडन करते रहे। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने सभी विधायकों को मजीठिया से माफी मांगने को लेकर स्पष्टीकरण दिया।
अरविंद जी लिस्ट बना लो : शिवराज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी से माफी मांगे जाने के बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें माफी मांगने वालों की सूची बनाने की सलाह दे डाली है। शिवराज ने ट्वीट किया कि अरविंद जी, मेरी सलाह मान लो और एक लिस्ट बना लो। बारी-बारी से सबसे माफी मांगने में आसानी होगी। या फिर, एक माफीनामा तैयार करवा लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *