झाँसी,मप्र के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का झाँसी में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के पक्ष में धुंआधार प्रचार जारी है. 20 फरवरी को उन्होंने शर्मा के साथ कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. बैठकों में सारंग ने सपा, कांग्रेस और बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कार्यकर्ताओं को परिवर्तन के लिए भिड़ जाने का आव्हान किया. सारंग ने सपा की कथनी करनी में अंतर का जिक्र करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री की कार्यशैली के बारे में जोरदार ढंग से बताया. सारंग ने कहा कि उप्र में परिवर्तन की तेज लहर दिखाई दे रही है और भाजपा की सरकार बनने जा रही है. सारंग ने व्यापारियों और लघु उद्यमियों से संपर्क और संवाद स्थापित करते हुए भाजपा का सहयोग करने की अपील की.