कार्तिक की धमाकेदार पारी, मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 4 विकेट से दिलाई बांग्लादेश पर जीत

कोलंबो,दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों पर 29 रन की धमाके दार पारी से भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया,इसके पहले निदाहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच में बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान की 77 रन धमाकेदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट के नुक्सान पर 166 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने बेहतरीन पारी की शुरुआत की। तेजी से रन बनाने के प्रयास में लिटन दास 11 रन के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे। दूसरे सलामी बल्लेबाज तमीम भी 15 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे। चहल ने पहले सौम्य सरकार को 1 रन के निजी स्कोर पर शिखर धवन के हाथों लपकवाकर बांग्लादेश को तीसरा और मुश्फीकुर रहीम को 09 रन के निजी स्कोर पर शंकर के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया और अपना तीसरा विकेट लिया।
10 ओवर में 68 रन पर 4 विकेट खोने के बाद सब्बीर रहमान के साथ महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला। दोनों के बीच बढ़ रही 36 रन की साझेदारी को महमुदुल्लाह को 21 रन के निजी योग पर शंकर के थ्रो पर कार्तिक ने रन आउट कर दिया। एक छोर पर खेल रहे रहमान ने इस बीच पहले 37 गेंद पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि इसके बाद आये कप्तान शाकिब अल हसन भी 07 रन के निजी योग पर शंकर के ही थ्रो पर आउट हुए।
एक छोर पर हॉफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे शब्बरी रहमान को 77 रन के निजी योग पर उनादकद ने क्लीन बोल्ड किया। रहमान ने 7 चौके और 4 छक्के के सहारे 50 गेंदों पर यह पारी खेली। रहमान के आउट होने के बाद उनादकट ने रुबेल हुसैन को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दो विकेट लिये।
बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन मिर्जा आखिरी ओवर में 7 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 166 रन के सम्माजनक स्कोर पर पहुंचाया।
भारत की ओर से सबसे युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 04 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिये। वहीं विजय शंकर और शार्दूल ठाकुर सबसे मंहगे गेंदबाज बने , उन्होंने क्रमश: 04 -04 ओवर में 48 और 45 रन दिये और कोई विकेट नहीं मिला। वाशिंगटन सुंदर ने 04 ओवर में 20 रन देकर 01 विकेट लिया। जयदेव उनादकट ने 04 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *