मंत्री रामपाल दें इस्तीफा, बेटे के खिलाफ दर्ज हो प्रकरण

भोपाल,प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हर दिन 15 बेटियां हैवानियत का शिकार हो रही हैं, मात्र 01 साल में 5310 महिलाओं के साथ ज्यादती का शर्मनाक आंकड़ा मप्र में सामने आया है, जो देश में नंबर 01 है। महिलाऐं और बच्चियां बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार के बाद हत्याओं की दहशत में जी रही हैं। हांलाकि इन सब वीभत्स स्थितियों के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान का राजनैतिक बेशर्मी से दिया गया वह बयान अपराधियों को बुलंदी दे रहा है, जिसमें उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सार्वजनिक तौर पर यह कहा है कि ‘‘अपराधियों को बचाना हमारी मजबूरी है!’’
कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री रामपालसिंह के पुत्र गिरजेश प्रताप सिंह के गंभीर कारनामों को उजागर कर रही है। पार्टी के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार गिरजेश प्रताप सिंह का उदयपुरा (जिला रायसेन) निवासी प्रीति रघुवंशी पिता चंदनसिंह रघुवंशी से झूठा प्रेम-प्रसंग चल रहा था, गिरजेश ने अपने मंत्री पिता की ऊंचाईयों का हवाला देकर उसे शादी करने का न केवल प्रलोभन दिया, बल्कि राजधानी भोपाल के नेहरू नगर आर्य समाज मंदिर समिति में ‘‘आर्य विवाह एक्ट-1937 के अंतर्गत’’ प्रमाण-पत्र क्रमांक 512, दिनांक 20.6.17 को आर्य समाज पद्वति से विवाह भी कर लिया। इस विवाह को गिरजेश ने न केवल छुपाये रखा, बल्कि पिछले चार-पांच महीनों से वह प्रीति को विवाह से संबंधित दस्तावेज लौटाने के लिए मानसिक और शारिरिक दबाव भी बनाये हुए था, ऐसा इसलिए किया जा रहा था कि गिरजेश दूसरी शादी कर सके।
इस धोखे / शारीरिक/ मानसिक प्रताड़ना के कारण परेशान प्रीति रघुवंशी ने कल 16 मार्च, 18 को गिरजेश के इस घिनौने चरित्र के विरोध में आत्महत्या कर ली है। प्रीति का बिलखता हुआ परिवार सरकार / स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार कर रहा है। स्थानीय पुलिस इस गंभीर प्रकरण को राजनैतिक दबाववश दबाने के लिए न केवल प्रीति रघुवंशी के परिजनों पर दबाव डाल रही है, दस्तावेजी सबूतों को खत्म करने हेतु कहा जा रहा है। यह घिनौना सरकारी प्रयास है। जिससे प्रदेश में कानून के राज की स्थापना के पीटे जा रहे ढोल की कलाई खुल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *