भोपाल,भोपाल,योग गुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. अभी तीन साल काही समय बीता है. आने वाले दो साल में वह काफी कुछ सुधार कर सकते हैं.इसलिए अभी उनके पूरे कार्यकाल को देखना चाहिए. योग गुरू नर्मदा सेवा यात्रा में शिरकत करने मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हैं.वह भोपाल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.उन्होंने कहा मप्र के मुख्यमंत्री भी अच्छा काम कर रहे हैं,यदि कहीं कोई गड़बड़ होगी तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो एैसा होने नहीं देंगे. देश में स्वदेशी बाजार पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए रामदेव ने कहा कि सरकारें चाहे एनडीए की हो या फिर अन्य किसी भी दल की हों वह बात तो जरूर स्वदेशी की करेंगी लेकिन उसे बढ़ावा देने आगे नहीं आएंगी. इधर,योग गुरू ने 2000 के नोटों पर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि यह नोट सही नहीं हैं,इनसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस का भी समर्थन करेंगे,तो उनका कहना था कि देश सभी का है,सभी को उसे बनाने की पहल करनी चाहिए.