भोपाल,डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने गुरुवार देर शाम को राजधानी में पदस्थ दो एसआई, आठ एएसआई, पांच प्रधान आरक्षक सहित सात आरक्षकों को इधर से उधर किया है।
उनि उमेश पाल सिंह थाना टीटीनगर से अयोध्यानगर, उनि बीएल द्विवेदी छोला मंदिर से थाना कोलार, सउनि कलीम उद्दीन थाना अपराध शाखा से थाना अयोध्यानगर, सउनि ललित कुमार गुप्ता रक्षित केंद्र भोपाल से थाना यातायात, सउनि अरविंद कौरव थाना कोहेफिजा से थाना गोविंदपुरा, सउनि नारायण प्रसाद रक्षित केंद्र भोपाल से थाना यातायात, सउनि भगवती प्रसाद शर्मा रक्षित केंद्र भोपाल से यातायात, सउनि जयपाल सिंह रक्षित केंद्र भोपाल से यातायात, सउनि भानुप्रताप शुक्ला थाना अजाक से
थाना सूखी सेवनिया, प्र.आर विजय कुमार थाना अजाक से थाना सूखी सेवनिया, इंद्रल सिंह चौहान रक्षित केंद्र भोपाल से सूखी सेवनिया, प्र.आर. जसवंत सिंह थाना बाग सेवनिया से आदेश दिनांक 09/02/18 के द्वारा थाना शाहपुर के स्थान पर थाना निशातपुरा, प्र. आर. रामजीलाल पचौरी थाना बैरसिया से थाना ईंटखेड़ी, प्र. आर मो. यूसूफ थाना हबीबगंज से थाना निशातपुरा, प्र.आर. प्रमोद जोशी रक्षित केंद्र भोपाल से थाना गुनगा, आर. मो. अकरम थाना कोलार से थाना पिपलानी, आर. रामस्वरूप अहिरवार थाना पिपलानी से थाना कोलार, आर. अनिल तिवारी थाना हनुमानगंज से रक्षित केंद्र भोपाल, रीना कटारिया रक्षित केंद्र भोपाल से थाना बैरागढ़, आर. बृजमोहन व्यास थाना बैरसिया से रक्षित केंद्र भोपाल, आर. तुलसीराम रावत थाना गुनगा से थाना कोतवाली, आर. अजीत थाना निशातपुरा से थाना गौतमनगर।