जीत के साथ निदाहास टी-20 ट्रोफी के फाइनल में भारत

कोलंबो, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर निदाहास टी-20 ट्रोफी के फाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित (89) और रैना (47) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकान पर 176 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर रहीम (नॉट आउट 72 रन) की जोरदार फिफ्टी के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी। टूर्नमेंट का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश और श्री लंका के बीच 16 मार्च को खेला जाएगा। विजेता टीम भारत से 18 मार्च को फाइनल खेलेगी।
177 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 12 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने ओपनर लिटन दास (7) को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराया। सुंदर ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सौम्य सरकार को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। अब टीम का स्कोर 2 विकेट पर 35 रन हो गए।
बांग्लादेश संभल पाता इससे पहले ही वॉशिंगटन ने तेजी से रन बना रहे तमीम इकबाल (27) को भी बोल्ड कर दिया। तमीम ने 19 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। टीम के स्कोर में अभी 21 रन और जुड़े थे कि कप्तान महमूदुल्लाह चहल को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों में 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए।
इसके बाद मुशफिकुर रहीम और सब्बीर रहमान ने 5वें विकेट के लिए 65 रन जोड़ते बांग्लदेश के फैंस में जीत की उम्मीद जगा दी, लेकिन ऐसा तब तक ही रहा, जब तक की यह जोड़ी मैदान पर थी। श्री लंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले शार्दुल ने सब्बीर रहमान (27) को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 28 रन चाहिए थे, लेकिन वह सिराज द्वारा फेंके गए ओवर में 10 रन ही बना सका। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए, जबकि सिराज, शार्दुल और युजवेंद्र चहल के खाते में 1-1 विकेट गया। इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (89 रन), सुरेश रैना (47 रन) और शिखर धवन (35 रन) की बदौलत ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने दो विकेट लिए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 70 रन जोड़े। रुबेल हुसैन ने खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने धवन को 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। धवन ने 27 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाए। हालांकि, इस दौरान धवन को एक जीवनदान भी मिला। टीम स्कोर को असल रफ्तार सुरेश रैना ने दी। उन्होंने 14वें ओवर में मेहदी हसन को चौका और छक्का लगाकर भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में टी20 करियर की 13वीं हाफ सेंचुरी लगाई। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। इसमें रैना के 47 और रोहित शर्मा के 55 रन शामिल रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम में वापसी करने वाले सुरेश रैना हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर सके। रुबेल उसैन को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में सीमारेखा से कुछ कदम पहले सौम्य सरकार के हाथों लपके गए। उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा रन आउट हुए। उन्होंने 89 रनों की पारी के दौरान 61 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *