फूलपुर और गोरखपुर में सपा आगे,भाजपा को झटका

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। गोरखपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, फूलपुर में भी सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल ने भाजपा के अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बना ली है। मतगणना के शुरुआती चरण में डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे, मगर लेकिन मतगणना के रफ्तार पकडऩे के बाद सपा उम्मीदवार ने बना ली। यहां समाजवादी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल नौ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने करीब 15 हजार वोटों से निर्णायक बढ़त बना ली है। हालांकि बिहार की अररिया सीट पर एनडीए के उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं। बता दें कि गोरखपुर सीट से भाजपा के योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जबकि फूलपुर सीट का प्रतिनिधित्व केशव प्रसाद मौर्य करते थे। उनके उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने सपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। अंतिम नतीजा शाम पांच बजे के आसपास तक आएगा।
दांव पर भाजपा की साख:-
भाजपा ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिए गए त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई है। अगर इन सीटों पर भाजपा हार जाती है तो इससे
भाजपा की साख पर बुरा असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की साख भी प्रभावित होगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने दी सफाई:-
गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के पिछड़ने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने सफाई देते हुए कहा कि शायद यह कम वोटिंग का असर पड़ रहा है। आमतौर पर बीजेपी समर्थक वोटर घर से बाहर कम ही निकलता है। हालांकि उन्होंने कहा कि जीत हमारी ही होगी। जो अभी हम पीछे दिख रहे हैं, वह मार्जिन कवर कर लेंगे। उन्होंने कह कि हमें सपा और बसपा का कोई डर नहीं है। यह जीत बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कारण ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *