लंदन, महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में लंदन के कैंब्रिज में उनके आवास पर बुधवार को निधन हो गया। हॉकिंग के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। हॉकिंग के बच्चों लूसी, रॉबर्ट और टिम ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने पिता के जाने से बेहद दुखी हैं।’ स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया है। उनके पास 12 मानद डिग्रियां हैं। हॉकिंग के योगदान को देखते हुए अमेरिका के सबसे उच्च नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया था। ब्रह्मांड के रहस्यों पर उनकी किताब ‘अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ काफी चर्चित हुई थी। सन 1974 में ब्लैक होल्स पर असाधारण शोध करके परंपरागत मान्यताओं की दिशा बदल देने वाले स्टीफन हॉकिंग साइंस की दुनिया के सिलेब्रिटी माने जाते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि स्टीफन हॉकिंग के दिमाग को छोड़कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता था। स्टीफन हॉकिंग ने द ग्रैंड डिजाइन, यूनिवर्स इन नटशेल, माई ब्रीफ हिस्ट्री, द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग जैसी कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी हैं।