कश्‍मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, सैन्‍य कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में दो स्थानीय हैं, जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है। मारे गए आतंककियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों के संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के स्कूलों और कालेजों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही इंटरनेट की गति घटा दी गई है। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक इसा फजली श्रीनगर और सैयद ओवैस कोकेरंग का रहने वाला है। उनके पास से एके-47 राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड समेत भारी मात्रा मे हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तलाशी अभियान अब भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने बताया मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल ही में सोउरा में पुलिस पोस्ट पर हुए हमले में शामिल था। जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया था। आतंकवादियों का यह समूह सुरक्षा बलों से हथियारों को छीनने में भी शामिल रहा है। आतंकवादियों के स्थानीय होने के नाते विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। पुराने श्रीनगर में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और इंटरनेट की स्पीड को घटा दी गई है। इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक आतंकी साजिश को अंजाम दिया था। कुलगाम के नूराबाद इलाके में अज्ञात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री और नूराबाद विधानसभा के विधायक अब्दुल मजीद के घर पर ग्रेनेड हमला किया है, जिसके बाद से ही इलाके में दहशत फैल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *