त्रिकोणीय सीरीज : श्रीलंका से हिसाब बराबर करने आज उतरेगी टीम इंडिया

कोलंबो,भारतीय क्रिकेट टीम आज त्रिकोणीय सीरीज के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर शुरुआती मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करने उतरेगी। इस मैच में जीत के साथ ही दोनो ही टीम फाइनल के लिए भी अपना दावा पक्का करना चाहेगी। पहले मैच में मेजबान श्रीलंका से हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने को मुकाबले में बनाए रखा है। वहीं श्रीलंका को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हरा दिया। इस प्रकार अभी तक तीनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा युवा टीम को इस मैच में जीतने के लिए अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए क्षेत्ररक्षण ठीक करना होगा। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को रन बनाने होंगे। इसके अलावा गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में शिखर धवन की 90 रन की पारी के बाद भी कमजोर गेंदबाजी के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में भारत सभी युवा गेंदबाजों को लेकर आया है। मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को बेहतर लाइन व लैंथ से गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी लेने होंगे। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम बांग्लादेश से मिली हार को भूलकर एक बार फिर पूरी ताकत से उतरेगी। श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 214 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था पर उसके गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर सके।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।
श्रीलंका: दिनेश चांदीमल (कप्तान), सूरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुशल मेंडिस, दासुन शनाका, कुशल जनिथ परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामीरा, धनंजय डि सिल्वा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *