झाबुआ,जिला पुलिस अधीक्षक ने अपहरण के एक आरोपी से रुपए पचास हजार की रिश्वत लेने के मामले में आरोपी पेटलावद अनुविभाग के झकनावद चोकी प्रभारी पी एस डामोर को निलंबित कर दिया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं एस डी ओ पुलिस पेटलावद आर आर आवासीया से प्राप्त जानकारी अनुसार झकनावद चोकी प्रभारी पि एस डामोर पर एक बालिका के अपहरण के आरोपी अर्जुन राजपूत निवासी ग्राम धतुरिया से रुपए पचास हजार रिश्वत लेने का आरोप है. एस डी ओ पि के अनुसार अर्जुन राजपूत पर धरा ३६३ के अंतर्गत मामला दर्ज था. और चोकी प्रभारी कथित रूप से मामला रफा दफा करने के उद्देश्य से अर्जुन राजपूत से रुपए पचास हजार मांगे थे. यह राशी उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर ली थी. इस प्रकरण का खुलासा उस वक्त हुआ. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची. अपहरण के आरोपी ने पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए हाथापाई की की चोकी प्रभारी डामोर से मेरी बात हो गयी है. एस डी ओ पी पेटलावद द्वारा पुरे मामले की जांच कर उनके प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने चोकी प्रभारी झकनावद को कल निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया. चोकी प्रभारी के खिलाफ अब विभागीय जाँच की जाऐगी. ई एम एस द्वारा निलंबित चोकी प्रभारी से संपर्क का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।