जयपुर, राजस्थान की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निर्मला मीणा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं राजस्थान में 8000 करोड़ के ,35000 क्विंटल गेहूं के घोटाले में वह चर्चाओं में आई हैं। निर्मला के बैंक खाते और लाकर राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच के दौरान जप्त कर लिए है।
निर्मला मीणा और उनके पति के नाम से 17 बैंक खाते तथा तीन लॉकर की जानकारी जांच अधिकारियों को मिली है जांच अधिकारियों ने सारे बैंक अकाउंट और लाकर को जप्त कर लिया है, जांच के दौरान निर्मला मीणा के नाम से जयपुर में दो तथा जोधपुर में 5 मकान हैं एक पेट्रोल पंप 20 बीघा जमीन और एक दुकान के दस्तावेज भी जांच अधिकारियों को मिले हैं।