अगरतला, त्रिपुरा में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के साथ ही बिप्लब देब ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ,लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। बीजेपी नेता जिश्नू देब्बाराम बर्मन ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देब्बाराम अभी तक विधायक के रूप में चुने नहीं गए हैं क्योंकि चारिलम (अनुसूचित जनजाति सीट) विधानसभा क्षेत्र में सीपीएम उम्मीदवार राम नारायण देब्बाराम की मौत 11 फरवरी को चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। इस सीट के लिए चुनाव 12 मार्च को होने वाले है। बीजेपी ने 2013 में जिस तरह जीरो से 43 सीटों का सफर तय किया है वो बीजेपी की रणनीतिक सफलता को दिखाता है।
48 वर्षीय बिप्लब देब ने 6 मार्च को गवर्नर तथागत राय के पास सरकार बनाने का दावा किया था। देब एक लंबे समय तक आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट के सभी बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री व बीजेपी पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य भी यहां मौजूद रहे। बीजेपी ने आईपीएफटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 35 और आईपीएफटी को 8 सीटें मिलीं थी। आईपीएफटी के अध्य़क्ष एऩसी देब्बाराम ने कहा कि पार्टी के दो मंत्री शामिल हो रहे है। त्रिपुरा विधानसभा में सीटों की संख्या को देखते हुए कुल 12 मंत्री हो सकते हैं। त्रिपुरा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार व उनकी सरकार में मंत्री रहे नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। लेकिन चुनावों के बाद हुई हिंसा को लेकर अपना विरोध प्रकट करने को लेकर लेफ्ट के दूसरे नेताओं ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।