मुंबई,मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर दूर पालघर स्थित तारापुर एमआईडीसी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री का बायलर फटने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट की आवाज इतनी भयानक थी कि उसे कई किलोमीटर दूर तक सुना गया। ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग झुलस गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है।
आग ने अगल-बगल की दूसरी फैक्ट्रियों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया है। स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर बचाव कार्य शुरू किया है। आस-पड़ोस की कंपनियों को खाली कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि तारापुर एमआयडीसी में 400 से भी अधिक केमिकल कंपनियां हैं। यहां पहले भी आगजनी की घटनाएं होती रही हैं। दमकल की सात गाड़ियां और 15 से 20 पानी टैंकरों से आग बुझाने का काम शुरू किया। ज्वलनशील केमिकल से भरे ड्रमों में आग लगने से ड्रमों में धमाके होने लगे।
आग इतनी भयंकर थी कि उसने आस पड़ोस की कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पालघर थाने के अधिकारी प्रमोद पवार ने बताया कि लगभग आधी रात को केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। बायलर में विस्फोट की वजह का पता नहीं लग पाया है। लेकिन अनुमान है कि आगजनी की इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बॉयलर विस्फोट की आवाज इतनी भयंकर थी कि दस किलोमीटर की परिधि में सुनी गई।
तारापुर केमिकल फैक्ट्री में बायलर ब्लास्ट, तीन लोग जिंदा जले
