नई दिल्ली, रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति का नारको टेस्ट सीबीआई कराना चाहती है। इसके लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी भी लगा दी है। विशेष न्यायालय 9 मार्च को इसकी सुनवाई करेगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई आईएनएक्स मीडिया और कीर्ति चिदंबरम के मामले में उनके पिता पी चिदंबरम को भी अपने घेरे में लेना चाहती है। जिसके कारण सीबीआई ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती जिसमें उसे सबूत मिलने की संभावना हो। सीबीआई ने कीर्ति चिदंबरम द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के कारण जांच कार्य में सबूतों को एकत्रित करने में जो कठिनाई आ रही हैं। उसको लेकर नारको टेस्ट पर अब ध्यान केंद्रित किया है। इस बहाने कीर्ति चिदंबरम को वह अपनी हिरासत में भी रख पाएगी।
कार्ति का नारको टेस्ट कराएगी सीबीआई
