विस में कांग्रेसियों ने किया जय श्रीराम का उदघोष,भाजपाई बोले-बडी देर भई नंदलाला…

भोपाल,अनेक अवसरों पर आज तक भाजपाई ही जय श्रीराम का उदघोष करते थे, लेकिन आज पहली बार कांग्रेसियों को भी जयश्रीराम का उदघोष करते हुए देखा और सुना गया। मौका था प्रदेश् में हाल ही संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत कर आए कांग्रेस के दो विधायकों के शपथ ग्रहण का। इस दौरान सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों की नोंकझोंक भी हुई। गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही प्रारंभ हुई विधानसभा अध्यक्ष डा, सीतासरण शर्मा ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों कोलारस से चुनाव जीते महेन्द्र राम सिंह यादव और मुंगावली से ब्रजेन्द्र सिंह यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके तुरंत बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह एवं अन्य सदस्यों ने जयश्रीराम के नारे लगाने शुरु कर दिए। अचानक कांग्रेसी सदस्यों को जयश्रीराम के नारे लगाते देख सदन में थोडी देर के लिए ठहाके लगने लगे। प्रति उत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने चुटकी लेते हुए बडी देर भई नंदलाला,,,,,भजन सुना दिया। यह सुनते ही फिर ठहाके लगने लगे। दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण करने के बाद सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *