मुंबई,अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनके पीढ़ी के कलाकार खुशकिस्मत हैं कि उनके फैंस उनके प्रति इतने समर्पित हैं। हिंदी फिल्मों के 90 के दशक में अजय देवगन, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार का वर्चस्व था और वो अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। ये सभी सितारे आज भी सुपरहिट फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। गौरतलब है कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डू क्रूज़ नजर आएंगी। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या इतना ज्यादा प्यार पाने वाली उनकी पीढ़ी सुपरस्टारों की आखिरी पीढ़ी होगी। अजय ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि जब हमने काम करना शुरू किया था तब हमें जिस तरह के फैंस मिले, वो बहुत ही समर्पित फैंस थे. वो अब भी हमारे फैंस बने हुए हैं और हमारी फिल्में देखते हैं।’’ लगातार 25 से भी ज्यादा साल से सफलता और स्टारडम का लुत्फ उठाना आसान काम नहीं है।