अगरतला,त्रिपुरा में रूसी क्रांति के महानायक ब्लादिमिर लेनिन की एक विशालकाय मूर्ति को बुलडोजर से गिरा दिया गया। जिस समय मूर्ति गिराई जा रही थी, उस समय लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। त्रिपुरा के एसपी कमल चक्रवर्ती ने बताया कि सोमवार अपराह्न 3.30 बजे भाजपा समर्थकों ने इस मूर्ति को गिरा दिया। चक्रवर्ती ने बताया कि भाजपा समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर मूर्ति ध्वस्त कर देने को कहा।
लेनिन की मूर्ति गिराने के मामले में बुलडोज़र के ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मूर्ति गिराने में जिस बुलडोज़र का इस्तेमाल किया गया है, उसे भी सील कर दिया गया है। त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद से राज्य के 13 इलाकों से तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें हैं।
सीपीएम ने आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा और आईपीएफटी कार्यकर्ता योजनाबद्ध रूप से हिंसा फैलाने में लगे हुए हैं। सीपीएम का कहना है कि भाजपा और आईपीएफटी कार्यकर्ता न सिर्फ वामपंथी पार्टी के दफ़्तरों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि उनके कार्यकर्ताओं पर भी हमले किए जा रहे हैं। ख़बर यह भी है कि वामपंथी दल के कार्यकर्ता भी हमलों में शामिल हैं। सोमवार को भी दो जगहों से हिंसा की ख़बर है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। कई थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है।