मुंबई,घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ऑल्टो कार की कुल बिक्री का आंकड़ा 35 लाख के पार हो गया है। कंपनी ने बताया कि अपनी श्रेणी में इसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 14 साल से सबसे अधिक बिक्री वाली कार बनी हुई है। मॉर्डन डिजाइन, किफायती कीमत और ईंधन दक्षता के कारण ऑल्टो फैमिली के लिए पसंदीदा कार बनी हुई है। कंपनी ने वर्ष 2000 में लांच करने के बाद इसे आकर्षक बनाने के लिए समय-समय पर कई बदलाव किये हैं। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने बताया है कि आल्टो भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है। वर्ष 2006 से ऑल्टो पांच लाख नये ग्राहकों को खुद से जोड़ रही है। वर्ष 2008 में इसने 10 लाख का आंकड़ा पार किया और वर्ष 2010 में इसने 15 लाख के आंकड़े को छुआ और इस साल इसकी कुल बिक्री 35 लाख के पार हो गयी। वर्ष 2017-18 में ऑल्टो की वृद्धि दर छह प्रतिशत रही।