नई दिल्ली, बांदीपुरा मुठभेड़ में बहादुरी की मिसाल पेश कर चर्चा में आए सीआरपीएफ अधिकारी चेतन चीता की हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है.
दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. आर्मी चीफ बिपिन रावत शनिवार को उन्हें देखने एम्स पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.चीता को चेहरे और सिर पर गंभीर चोट हैं. उन्हें मंगलवार को घायल होने के बाद एयर एंबुलेंस से एम्स लाया गया था. वह अभी वेंटिलेटर पर है.
क्या था मामला
आतंकियों की मौजूदगी की खबर पर सर्च अभियान वाली जानकारी आतंकियों तक पहुंच जाने से उन्होंने अपना ठिकाना बदल फलसवरूप चीता आतंकियों के नए ठिकाने पर पहुंचे तभी आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग का शिका र हो गए.