भोपाल, सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शाहनगर थाना इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सरकारी डाक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डाक्टर ने फरियादी से पीएम रिपोर्ट बदलने के ऐवज में यह रकम मांगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर में रहने महेश सिंह की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी प्रकरण में पीएम रिपोर्ट में तब्दीली करने के ऐवज में जिले के शाहनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरोपी डाक्टर निर्मल डिसुजा ने दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से कर दी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाते हुए फरियादी की बातचीत डाक्टर निर्मल डिसुजा से कराते हुए एक लाख रुपये की पेशकश की। आरोपी डाक्टर ने राजी होते हुए फरियादी को अपने कार्यालय में रकम लेकर बुलाया। बाद में जैसे ही डाक्टर निर्मल डिसुजा ने रिश्वत रकम अपने हाथों में ली, वहां जाल बिछाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोचते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की रकम बरामद कर डाक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया।