जम्मू, सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मुफ्ती वकास को सेना ने एक मुठभेड़ में मारा गिराया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में कई घंटे चली मुठभेड़ में यह कामयाबी हासिल हुई। सेना इसे एक बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है।
कश्मीर पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और उसकी पहचान मुफ्ती वकास के रूप में हुई है। वकास ने सुंजवान समेत कई हमलों को उसने अंजाम दिया था। सुंजवान आतंकी हमले का वह मास्टरमाइंड था। आईजी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आशंका जाहिर की कि इलाके में अभी और आतंकी भी हो सकते हैं। इस मुठभेड़ में सेना या किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 2017 में कश्मीर घाटी में घुस आया पाकिस्तानी नागरिक वकास आतंकी संगठन के आपरेशन कमांडर के तौर पर काम कर रहा था और उसने दक्षिण कश्मीर के त्राल से आत्मघाती हमलावरों को जम्मू भेजा था जहां उन्होंने 10 फरवरी को सेना के शिविर पर हमला किया था। सेना और आतंकियों के बीच तीन दिन तक मुठभेड़ चली थी। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे। एक नागिरक की भी मौत हुई थी। 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। सेना ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था।