मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट को ईडी की ओर से वकील हितेन वेनेगांवकर ने यह जानकारी दी।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में ही हैं। अब गैर-जमानती वॉरंट होने से ईडी को नीरव और मेहुल चौकसी को भारत लाने में आसानी होगी। ईडी ने 15 फरवरी को शिकायत दर्ज करके मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है।
पिछले दिनों वेनेगांवकर ने कोर्ट को बताया था कि दोनों को उनके पिछले पते पर 15 फरवरी को ही समन भेजा गया था और उनसे आग्रह किया गया कि वह ईडी के सामने 16 फरवरी को पेश हों। ईडी ने कहा कि दोनों ने इसका कोई जवाब ही नहीं दिया। इसके बाद 17 और 22 फरवरी को फिर से ईमेल के माध्यम से समन भेजे गए।