नई दिल्ली,आईएनएक्स मीडिया रिश्वत कांड में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को सीबीआई रविवार को मुंबई ले गई है। जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी कार्ति चिदंबरम और इंद्राणी मुखर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में मुंबई की एक जेल में बंद है। दिल्ली की विशेष अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि वह इस मामले की सह-आरोपी इंद्राणी के साथ कार्ति से पूछताछ करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी ने इस मामले में अपना एक बयान भी दर्ज कराया है। कोर्ट ने कार्ति को होली से एक दिन पहले पांच दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को कार्ति से लंबी पूछताछ की। अपने विदेश दौरे के दौरान कार्ति ने वित्त मंत्रालय के जिन गुप्त दस्तावेजों के साथ कथित छेड़खानी कर सबूतों को कमजोर करने की कोशिश की थी, सीबीआई ने उसे लेकर भी उनसे पूछताछ की। यह मामला 2007 में पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपए के विदेशी फंड हासिल करने से जुड़ा है। आरोप है कि आईएनएक्स ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से क्लीयरेंस हासिल करने में अनियमितता बरती थी। आरोप हैं कि कार्ति की कंपनी को यह फंड दिलवाने के लिए 10 लाख रुपए मिले थे। ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से कथित तौर पर धन लिया था। वहीं, कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। कार्ति चिदंबरम को इस सप्ताह की शुरुआत में चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के नौ महीने बाद कार्ति की गिरफ्तारी हुई। उन पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, सार्वजनिक नौकरियों को प्रभावित करना और आपराधिक कदाचार का आरोप है।