रायपुर,नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में आज तेलंगाना के जयशंकर भूपलपल्ली जिले के मादेपल्लीगुट्टा के पास पुलिस के संग हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए है। मुठभेड़ स्थल से कई राइफल, स्कैनर, लैपटॉप तथा 41 हजार रुपये नकद मिला है। इस मुठभेड़ की सुचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
जबकि मुठभेड़ में तीन ग्रे हाउंड्स पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं,पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा की माओवादियों की गुप्त बैठक की सूचना मिली थी। जिस पर तेलंगाना और छत्तीसगढ पुलिस ने सारे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच उनके साथ मुठभेड़ हो गयी। इधर,घायल पुलिस कर्मियों में एक की हालत गंभीर है। जबकि सभी घायल जवानो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ में माओवादियों का सरगना हरिभूषण भी मारा गया है। उधर,पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने के बाद कई माओवादी घटनास्थल से फरार हो गये।