अब बस यादें… श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन,अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़,राजकीय सम्मान के साथ विदाई

मुंबई,बॉलिवुड की ‘रूप की रानी’ श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में आखिरी विदाई देने भारी भीड़ उमड़ी,उन्हें अंतिम यात्रा के लिए फूलों से सजे ट्रक में ले जाया गया,जिसमें वह सुर्ख लाल रंग की साड़ी में चिर निद्रा में सोइ हुई थी.2013 में पद्मश्री से नवाजी गई श्रीदेवी की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया था. मुंबई के वीले पार्ले के समाज सेवा शमशान घाट पर किया गया,उनके पति बोनी कपूर ने मुखाग्नि दी, इस दौरान श्रीदेवी की दोनों बेटियां तथा अर्जुन कपूर, देवर अनिल और संजय कपूर समेत पूरा परिवार श्मशान घाट में मौजूद था. साथ ही अंतिम संस्कार के समय अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शाहरुख खान, करण जौहर, फरदीन खान, प्रसून जोशी और सुनील शेट्टी जैसे कई नामी सितारे मौजूद थे. श्मशान घाट के अंदर सबको जाने की अनुमति नहीं दी गई थी केवल कुछ खास लोगों को ही अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट के अंदर जाने दिया गया था. बता दें कि 72 घंटों की कार्रवाई के बाद बीती रात जब श्रीदेवी का शव दुबई से मुंबई पहुंचा तब श्रीदेवी का पार्थ‍िव शरीर सबसे पहले उसे उनके लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स ले जाया गया. यहां पारंपरिक तौर-तरीके से अंतिम रस्म की विधि पूरी की गई और रातभर उनके पार्थिव शरीर को घर में रखा गया.  इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया। जहाँ 12:30 बजे तक उनके अंतिम दर्शन किये गए । यहां पर लोगों का हूजुम उमड़ पड़ा लोग अपनी आखों में आंसू लिए उनके अंतिम दर्शन कर रहे थे। यहाँ करीब 2 बजे के आस-पास उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई जो करीब 4 बजे एस.वी. रोड स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पहुंची। उनका सुहागिन की तरह श्रृंगार किया गया था.अंतिम यात्रा की शुरुआत में उन्हें पुरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई, इसके पहले मंगलवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जब मुंबई पहुंचा तब कई सिलेब्रिटीज कपूर परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी के शव को देखकर सलमान खान खुद पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े। सलमान ही नहीं बल्कि आज श्रीदेवी के करोड़ों प्रशंसकों की आंखें नम रही उन्होंने नम आँखों से अलविदा कहा । शशि कपूर की तरह ही श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाइ्र दी गई। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां की थी। अंतिम यात्रा गुजरने वाले रास्ते में जगह-जगह राजनीतिक दलों के श्रद्धांजलि बैनर लगे नजर आए। उल्लेखनीय है कि श्रीदेवी एक शादी में शामिल होने दुबई गई थी, जहां 24 फरवरी को होटल के बाथटब में गिरने से उनकी मौत हो गई थी।
दुल्हन की तरह किया शृंगार
श्रीदेवी की पार्थिव देह पवन हंस श्मशान गृह तक एक खुले ट्रक में ले जाई गई। इसे सफेद फूलों से सजाया गया था। उसमें श्रीदेवी का एक बड़ा पोट्रेट भी रखा गया है। श्रीदेवी को अंतिम बार पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया गया। राजेश खन्ना की मौत के बाद यह पहला अवसर था, जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को ओपन ट्रक में ले जाया गया। श्रीदेवी की करीबी सुखी ने बताया कि श्रीदेवी को सुनहरी लाल रंग की साड़ी पहनाई गई है और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहुत शांति से लेटी हैं।
देशभर से पहुंचे प्रशंसक
प्रशंसकों के लिए भी पार्थिव देह देखने की व्यवस्था की गई थी। देशभर से श्रीदेवी के प्रशंसक मुंबई पहुंचे हैं। राजस्थान, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से बड़े पैमाने पर पहुंचे। श्रीदेवी के पैतृक ग्राम शिवाकाशी से भी लोग अंतिम दर्शन के लिए मुंबई पहुंचे। सेलिब्रेशन क्लब के बाहर फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी।
बॉलीवुड सितारों का लगा जमावड़ा
सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पूरा बच्चन परिवार, जया बच्चन के साथ उनकी बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता नंदा थीं। अभिनेत्री तब्बू, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, अमर सिंह, सुष्मिता सेन, रेखा, विद्या बालन, अमृता सिंह, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर, सुभाष घई, करण जौहर, रविकिशन, अजय देवगन, काजोल, बप्पी लाहिड़ी और जैकलीन फर्नांडीज भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। विले पार्ले के श्मशान घाट पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, अनिल अंबानी, शक्ति कपूर, अनुपम खेर समेत कई दिग्गज पहुंचे।– कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीदेवी बॉलीवुड की धड़कन थीं, उनके चाहने वाले लाखों में थे, शोक की इस घड़ी में बॉलीवुड की हर छोटी-बड़ी हस्ती शरीक होती नजर आई. हर कोई गम में डूबा था. मुंबई में अंतिम दर्शन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशक, प्रशंसक और बोनी कपूर के परिवार ने श्रीदेवी को आखिरी विदाई दी. श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने वालों में रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना, तब्बू, अरबाज खान, शबाना आजमी, माधुरी दीक्षित नेने, फराह खान, नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश, विद्या बालन, सुष्मिता सेन, जावेद अख्तर, मधुर भंडारकर, राकेश रोशन, संजय लीला भंसाली, फरहान अख्तर, हेमा मालिनी, जया बच्चन, सुलभा आर्या, दीपिका पादुकोण, दिव्या दत्ता, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, प्रकाश राज, जैकी श्रॉफ, सरोज खान, अर्जुन कपूर, अजय देवगन और काजोल जैसी हस्तियां शामिल रहीं.
श्रद्धांजलि: भावुक हुए बिग बी, लिखा- वापस आ जाओ…
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले ही अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा था कि न जानें क्यूं उन्हें अजीब सी घबराहट हो रही है। सिर्फ एक ट्वीट ही नहीं, बल्कि उन्होंने अगले दिन फिर से एक ट्वीट कर लिखा- प्यार लो, प्यार दो, यही सर्वश्रेष्ठ इमोशन हैं। अमिताभ ने श्रीदेवी के साथ तीन फिल्में की हैं। अमिताभ ने श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक अंदाज में ट्वीट किया, वापस आ जाओ…।-

पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज
अंतिम दर्शन के दौरान सेलिब्रेशन क्लब के बाहर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दरअसल, दोपहर 12.30 बजे के बाद आम लोगों को अंतिम दर्शन से रोक दिया गया था. जिससे फैंस काफी नाराज़ थे, पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया. इस दौरान कुछ फैंस को चोट भी आई. वहीं जब स्पोर्ट्स क्लब से श्रीदेवी की अंतिम यात्रा निकली तो बेकाबू भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. खासकर पवन हंस श्मशान गृह के सामने सड़क पर बेकाबू लोगों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ग्रीन एकर्स में नहीं खेली जाएगी होली
श्रीदेवी का जिस ग्रीन एकर्स सोसाइटी में घर है, वहां पर होली का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. सोसायटी के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लेने के बाद वहां नोटिस चिपका दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *