दुबई, मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की पार्थिव देह दुबई से मुंबई लाने में देरी हो रही है, देर शाम उनकी पार्थिव देह के मुंबई पहुंचने के आसार है. मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट के साथ बाथ टब में डूबने से होना बताया जा रहा है,इस बीच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ चुकी है.जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया जा चुका है.
जिसकी वजह से अब यह साफ़ हो गया है उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने का रास्ता साफ हो गया है.गल्फ न्यूज़ के हवाले से रिपोर्ट आई है,उनके खून में अल्कोहल पाया गया है,जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ने पर बाथ टब में गिरने और फिर डूबने से मौत हुई.पोस्टमार्टम में श्रीदेवी की मौत को प्राकृतिक बताया गया है,मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है की अभी तक उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र उनके परिवार या फिर भारतीय एम्बेसी को नहीं सौंपा गया है,जिससे यह माना जा रहा है,उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई रवाना होने में कम से कम 4 घंटे का समय लग सकता है. इधर, दुबई पुलिस शरीर में जहर की जांच के लिए टॉक्सीलॉजी टेस्ट भी किया गया था। दुबई के मीडिया के अनुसार श्रीदेवी की खून में एल्कोहल की मात्रा पाई गई है यानि वे शराब पिये हुए रही होंगी। दुबई पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। पुलिस अब श्रीदेवी के फोन कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि मौत का वास्तविक कारण सामने आ सके। दुबई पुलिस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का दोबारा बयान लेगी। इस बीच सोमवार देर रात तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई नहीं लाया जा सका। दुबई की मीडिया रिपोर्ट्स में कपूर परिवार के हवाल से बताया गया है कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह मुंबई लाया जाएगा जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।
रिपोर्ट में तरह-तरफ की बातें
शनिवार रात बोनी कपूर मुंबई से वापस जुमैरा एमीरैट्स टॉवर्स होटल लौटे, वह श्रीदेवी को खाने पर ले जाना चाहते थे। बोनी कपूर ने होटल के कमरे में श्रीदेवी को उठाया और उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद ही श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम में गईं थीं। 15 मिनट तक जब वह बाहर नहीं निकलीं तो बोनी कपूर ने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया जब श्रीदेवी ने दरवाजा नहीं खोला तो बोनी कपूर ने होटल के कुछ कर्मियों को बुलाया और तेज धक्का देकर दरवाजा खोला। श्रीदेवी अंदर बाथटब में गिरी पड़ी हुई थीं। इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन श्रीदेवी नहीं उठीं। इसके बाद बोनी ने अपने दोस्त को फोन किया। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत होटल के कमरे में पहुंची लेकिन तब तक श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी।
ऐसे हुई होगी मौत
पहली आशंका
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह की शादी में दुबई में जश्न मना रही थीं। वे बाथरूम गईं। शराब के नशे में श्रीदेवी अपना संतुलन खो बैठीं और सीधे बाथटब में जाकर गिर गईं और बेहोश हो गईं। शरीर में पानी भरने से उनकी मौत हो गई।
दूसरी आशंका
श्रीदेवी की मौत के पीछे कुछ खास तरह की दवाई (ड्रग) की बातें भी सामने आ रही। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि श्राीदेवी जवान दिखने और अपनी भूख मिटाने कि लिए ऐसी दवाओं का सेवन करती थीं जिससे उनके हार्ट को काफी नुकसान पहुंच सकता था। खबरों की मानें तो इन दवाइयों से ही श्रीदेवी की ऐसी हालत हुई। वे बहोश होकर बाथरूम में गिर गईं।
ऐसी हालत में मिलीं
शनिवार रात श्रीदेवी अपने होटल के कमरे में बेसुध मिली थीं। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुबई पुलिस ने चार लोगों के बयान लिए
दुबई पुलिस के चार अधिकारियों की एक टीम ने ऑडियो और वीडियो दोनों तरीके से बोनी का बयान रिकॉर्ड किया है। ये ब्यान करीब साढ़े तीन घंटे तक चला है। इसके अलावा दुबई पुलिस ने तीन और लोगों का भी स्टेटमेंट दर्ज किया है। ये वही लोग हैं जो बोनी के साथ श्रीदेवी को अस्पताल लेकर आए थे। इनके इलावा रशीद अस्पताल के दो डॉक्टरों और पांच और कर्मचारियों का भी ब्यान दर्ज किया है।