मुंबई,बालीवुड के खतरों के खिलाडी अक्षय कुमार का कहना है कि वह भविष्य में ‘पैडमैन’ और ‘टॉइलट एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्में बनाते रहेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘अब लोग ऐसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं। ये ऐसे विषय हैं जिनपर हमें जब जहां मौका मिलेगा, उस पर बात करेंगे और काम करेंगे।’ ऐसी फिल्मों की सफलता पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं कि मेरी फिल्में इस धारणा को बदल रही हैं और मैं इसके लिए प्रार्थना करूंगा। अगर मैं अपनी फिल्म पैडमैन की बात करूं तो आजकल सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि पुरुष भी इस विषय पर बात कर रहे हैं।’ गांव में रहने वाले दर्शकों तक सामाजिक मुद्दे से जुड़ी फिल्म पहुंचाने के सवाल पर अक्षय कहते हैं कि इसमें मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए मैं मीडिया से निवेदन करूंगा कि वह देश के लोगों तक ऐसे मुद्दे पहुंचाने नें मदद करें। ‘हमारे देश में करीब 82 फीसदी महिलाएं हैं, जो सैनिटरी पैड्स की पहुंच से दूर हैं। अगर मीडिया को लगता है कि माहवारी और इसकी स्वच्छता के प्रति जागरुकता होनी चाहिए तो मैं आप सबसे आग्रह करूंगा कि इसपर खुलकर बात हो।’ जब मेरी पत्नी ने मुझे ‘पैडमैन’ विषय और मुरुगनाथम के बारे में बताया तो खुद को रोक नहीं पाया और हमने तुंरत इस प्रेरक कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला किया।’ अक्षय ने ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘गब्बर’, ‘टॉइलट’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों के बारे में कहा, ‘मैं पहले इस तरह की फिल्में बनाना चाहता था लेकिन तब फिल्म निर्माता नहीं था और न ही मेरे पास इतने पैसे थे। अब यह करने में सक्षम हूं।