केपटाउन,(ईएमएस)। निर्णायक तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। दूसरे मैच में बिना कोई विकेट लिये 64 रन लुटाने वाले चहल की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। यहां भारत का यह पहला टी20 मैच है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी20 खेलकर पांच गंवाये हैं। उसे दो जीत 2007 टी20 विश्व कप में मिली और द्विपक्षीय शृंखला में एकमात्र जीत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धौनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शरदुल ठाकुर ।
दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी ( कप्तान ), रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, फरहान बेहार्डियेन, क्रिस्टियान जोंकर, एंडिले पी, आरोन फागिंसो, क्रिस मौरिस, जूनियर डाला और तबरेज शम्सी।