भोपाल,भोपाल जिला टॉस्क फोर्स दल द्वारा 16-17 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन रोकने के लिये की गयी कार्रवाई में 52 डम्पर जप्त किये गये.
एडीएम जी.पी. माली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष भार्गव के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स दल में सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, परिवहन विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे.
भोपाल नगर में प्रवेश के 11 मील, आनंदनगर, मिसरोद, हबीबगंज प्रवेश मार्ग पर की गयी छापामार कार्यवाही में ऐसे 52 डम्पर पकड़े गये, जिनके दस्तावेज और खनिज परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रेत परिवहन करते पाये गये. इन सभी डम्पर को प्रथम दृष्ट्या गौड़ खनिज अधिनियम के उल्लंघन में जप्त कर लाल परेड पर पुलिस की निगरानी में रखा गया है. खनिज विभाग डम्पर की विस्तृत जाँच कर इनके प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा बताया कि जिला टॉस्क फोर्स दल अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन रोकने के लिये समय-समय पर गोपनीय तरीके से छापामार कार्यवाही करता है. यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.