भोपाल,मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हआ। कोलारस में मतदान 70.46 प्रतिशत तथा मुंगावली में 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ। कोलारस में 73.38 प्रतिशत पुरुष और 67.12 प्रतिशत महिलाओं ने तथा 42.86 प्रतिशत अन्य ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मुंगावली में 79.04 प्रतिशत पुरुष और 74.75 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। कुछ स्थानों पर ईवीएम और वीवीपेट को खराब हो जाने के कारण बदला गया। पिछले विधानसभा चुनाव-2013 में कोलारस में मतदान 72.82 प्रतिशत तथा मुंगावली में 77.49 प्रतिशत रहा था। मुंगावली में वर्तमान उप-चुनाव में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके फलस्वरूप मतदान का प्रतिशत लगभग बराबर रहा।
कोलारस में 2 लाख 44 हजार 457 मतदाताओं में से एक लाख 72 हजार 115 ने वोट डाले। इनमें 95 हजार 800 पुरुष, 76 हजार 312 महिला और 3 थर्ड जेडर मतदाता शामिल हैं। मुंगावली में एक लाख 91 हजार 9 मतदाताओं में से एक लाख 47 हजार 164 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 80 हजार 677 पुरुष और 66 हजार 487 महिलाएँ शामिल हैं।
दोनों उप-चुनाव के लिये मतदान की प्रक्रिया मॉक पोल के साथ प्रारंभ हुई। मॉक पोल के दौरान कोलारस के 11 मतदान केन्द्रों में 11 वीवीपेट और 3 सीयू बदली गई। क्षेत्र के 44 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम एवं वीवीपेट की खराबी के कारण मतदान अवरुद्ध हुआ, जिसे पुन: प्रारंभ करवाया गया। कोलारस में किसी भी स्थान पर बहिष्कार नहीं हुआ।
मुंगावली में मॉक पोल के दौरान 15 मतदान केन्द्रों में 2 ईवीएम (सीयू सहित) एवं 15 वीवीपेट बदली गईं। मतदान के समय दो-दो सीयू एवं बीयू तथा 10 वीवीपेट की खराबी के कारण मतदान अवरुद्ध हुआ, जिसे पुन: शुरू करवाया गया। मुंगावली में भी किसी स्थान से बहिष्कार की सूचना नहीं मिली।