नई दिल्ली, भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लगभग एक दर्जन उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है भारत सरकार की इस कार्यवाही का अमेरिका तगड़ा विरोध कर रहा है अमेरिकी बिजनेसमैन और डिप्लोमैट भारत पर टैरिफ कम करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड के भारत में दो कारखाने हैं फोर्ड ने टेरिफ को बदलने की मांग की है वही एप्पल ने भी चिंता जताते हुए ड्यूटी कम करने को कहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और अमेरिका वैसे तो अपने संबंध बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं किंतु पिछले 3 माह में जिस तरह अमेरिका ने वीजा की नीतियों में बदलाव किया है उससे वहां पर जाने वाले भारतीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अमेरिका लगातार भारत सरकार पर दबाव बना रहा है। वह अपनी ड्यूटी को कम करें।
अमेरिका के दबाव में प्रधानमंत्री मोदी ने हाई एंड बाइक्स के टेरिफ को 75 फ़ीसदी से घटाकर 50 फ़ीसदी कर दिया है उसके बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति संतुष्ट नहीं है। वह उसे और कम करने के लिए कह रहे हैं इसी तरह से अन्य मामलों पर भी अमेरिका का दबाव लगातार भारत पर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के कारण भारत का अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंध में अमेरिका का दबाव बढ़ रहा है।