भोपाल, सिन्धी साहित्य अकादमी के संयोजन में सिन्धी नाट्य समारोह 19 फरवरी को उज्जैन में होगा. मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन यादव होंगे. अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवा कोटवानी करेंगे.
समारोह में सिंधी भाषा की तीन नाट्य प्रस्तुति होंगी. रंग समूह भोपाल द्वारा खिटराग, सिंधु दर्पण भोपाल द्वारा उमिर जी संझा और संप्रेषण और नाट्य मंच कटनी द्वारा टिक्येमल जो टिकाणो” की प्रस्तुति होगी. समारोह कालिदास संस्कृत अकादमी के सभागृह में होगा.