नागालैंड विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे 59 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति,जदयू के रामोंगो लोथा सबसे अमीर

कोहिमा, पूर्वात्तर राज्य नागालैंड में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण में चौंकाने वाली जानकारी आई है। हलफनामे में पता चला है कि चुनाव लड़ रहे 59 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं,जिनमें 38192 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जदयू के रामोंगो लोथा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने कुल 196 उम्मीदवारों में से 193 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण से यह पता चला कि 114 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस विश्लेषण की घोषणा नगालैंड के जाने माने युवा संगठन ‘यूथनेट नगालैंड’ के हेकानी जाखालू ने की।
जाखालू ने कहा कि तीन उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण इसलिए नहीं हो सका क्योंकि नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पब्लिक डोमेन में उनके हलफनामे अब तक स्पष्ट नहीं थे। इसके अनुसार सबसे अमीर उम्मीदवार लोथा एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। वह वोखा जिले में सनीस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विश्लेषण के अनुसार जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के हलफनामे के अनुसार उनकीकुल संपत्ति (चल एवं अचल) 3152 करोड़ रुपए है।
नगालैंड विधानसभा में तीन सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाईटेड) के रामोंगो लोथा (38,92,21,960 करोड़), भाजपा के एल चिशी (38,20,26,456 करोड़), नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के नेईफियू रियो (36,41,65,827 करोड़) वहीं अपराध के मामले में 193 में से तीन-तीन उम्मीदवारों ने स्वयं के खिलाफ गंभीर एवं सामान्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। शैक्षणिक योग्यता के तहत 52 उम्मीदवारों ने आठवीं से 12वीं पास और 137 उम्मीदवारों ने स्नातक अथवा इससे ऊपर की डिग्रीधरी है जबकि तीन उम्मीदवारों ने अपने को निरक्षर बताया है। कुल उम्मीदवारों में तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *