अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीधे बजट पेश करने पहुंचे पर्रिकर

पणजी,गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की काम के प्रति लगान देखकर शायद आज के युवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। क्योंकि पिछले दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुरुवार को पणजी पहुंचे और विधानसभा में बजट पेश किया। वह अग्नाशय संबंधी बीमारी की वजह से 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। इससे पूर्व गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने विधानसभा परिसर में बताया कि पर्रिकर पूर्वान्ह लगभग 11.40 बजे गोवा के दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे और वहां से अपने आवास की ओर रवाना हो गए। लोबो ने कहा,भगवान ने सबकी प्रार्थनाएं सुन लीं। वह फिलहाल घर पर हैं। उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हैं इसलिए वह आज बजट पेश कर सकते हैं। पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *