नई दिल्ली,साल 2000 में देवदास फिल्म में संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान ने काम किया था। इसके बाद इस जोड़ी को फैंस साथ काम करते देखना चाहते हैं। लेकिन ये इंतजार काफी लंबा हो सकता है क्योंकि खबरों की माने तो शाहरुख ने भंसाली की 2 फिल्मों को मना कर दिया है। बीते साल संजय लीला भंसाली और शाहरुख ने कई बैठक हुईं। लेकिन शाहरुख ने हर बार उन्हें बड़ी शालीनता के साथ मना कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को हाल ही में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार ऑफर किया गया था। इस किरदार को लेकर होने वाले विवादों का अंदाजा लगाकर शाहरुख खान ने इस किरदार को निभाने से साफ मना कर दिया। किंग खान को रतन सिंह का किरदार भी ऑफर किया गया था लेकिन उसे भी शाहरुख ने मना कर दिया।
हालांकि,फिल्में न करने के बावजूद इन दोनों में किसी तरह की कोई खटास नहीं है और दोनों अच्छे दोस्त हैं। इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे। आनंद एल.राय निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है। शाहरुख खान की 2018 में रिलीज होने जा रही यह पहली फिल्म होगी।