सोशल मीडिया पर ट्रोल‍िंग से परेशान है जरीन

मुंबई,सुपरस्टार सलमान खान के साथ बॉलिवुड में फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस जरीन खान ने अपना दर्द बताया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान जरीन ने कहा, ‘ट्रोल में लोग जो कुछ भी लिखते हैं, वह न सिर्फ हमें बल्कि हमारे दोस्तों और परिवार के लोगों को प्रभावित करता है। अच्छा है कि मेरी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि जैसे बुरे और अपमानजनक कमेंट किए जाते हैं, उससे तो वह निश्चित रूप से परेशान हो जातीं।’ बता दें, इन दिनों ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक शो टीवी पर प्रसारित हो रहा है जिसमें ट्रोलर्स को सबक सिखाने की कोशिश की जाती है। इस शो का एक एपिसोड देखने के बाद जरीन ने भी इसका हिस्सा बनने की इच्छा जताई। अब शो के नए प्रोमो में वह नजर भी आ रही हैं और ट्रोलर पर गुस्सा निकालते हुए वह कहती हैं, ‘दूं एक तमाचा मुंह पर अभी।’ जरीन के मुताबिक, ‘मैंने तापसी का शो देखा। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी पहल है और बड़ी बात यह है कि यह शो उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें बिना किसी वजह के निशाना बनाया जाता है। हमारे समाज में कुछ लोग हैं जो इंटरनेट की आड़ में गुमनाम रहकर मुझ जैसे लोगों को ट्रोल करते रहते हैं। ऐसे लोग खुद के और समाज के लिए खतरा हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *