मुंबई,रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाने वाले राम कपूर एक नए अंदाज में टीवी पर नजर आने वाले हैं। राम कपूरी टीवी शो ‘कॉमिडी हाईस्कूल’ में कॉमिडी करने वाले हैं। टीवी में कई सारे कॉमिडी शोज हैं जहां सिलेब्रिटी आते हैं लेकिन उन शोज के मुकाबले हमारा रिऐलिटी शो काफी अलग होगा। हम सिलेब्रिटी का इंटरव्यू नहीं करेंगे। वे हमारे स्कूल में बतौर एक किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, चाहे वह खुद का ही किरदार क्यों न निभा रहे हों जैसे हाल ही में सलमान खान सेट पर आए थे तो वह सिलेब्रिटी सलमान खान बनकर आए थे। वहीं, सनी लियोन एक ऐसी महिला बनकर आई थी जिससे स्कूल का प्रिंसिपल शादी करना चाहता है। अनु मलिक और बाबा सहगल बतौर म्यूजिक टीचर बनकर आए थे। क्योंकि यह कॉमिडी स्कूल है तो हर कोई किसी न किसी किरदार में है। कोई टीचर है तो कोई प्रिंसिपल तो कोई स्टूडेंट। तो इस मामले में हम बाकियों से थोड़ा अलग है। मैं स्कूल के दिनों में बेहद ही शरारती लड़का था। मैंने इतनी मस्ती की है कि मुझे याद तक नहीं है। प्रिंसिपल से हर हफ्ते किसी न किसी कारण से डांट खाई है। स्कूल के वक्त मेरी एक गर्लफ्रेंड हुआ थी जो मेरे स्कूल से 45 मिनट की दूरी पर रहती थी। मुझे उनसे मिलने जाना था लेकिन अकेले जाने की मेरी हिम्मत नहीं थी। तो मैंने पूरे क्लास को कहा कि मेरी मदद करो, लगभग पूरा क्लास रात को छुपकर मुझे सपॉर्ट करने के लिए मेरे साथ चला। इसमें एक बेचारे का चश्मा भी टूट गया था, हम दोबारा वापस जाकर चश्मा लेकर आए लेकिन किसी को कानों-कान खबर तक होने नहीं दी। मैंने तीनों मीडियम फिल्म, टेलिविजन और डिजिटल प्लैटफॉर्म में काम किया है। तीनों के ही टारगेट ऑडियंस अलग रहे हैं। मुझे टीवी ने बहुत कुछ दिया है। आज मैं हर घर में जाना जाता हूं, इसका पूरा श्रेय टीवी को ही जाता है। टेलिविजन जहां महिलाओं पर फोकस है तो वहीं वेब यूथ को ध्यान में रखकर कॉन्टेंट बनाता है। वहीं फिल्म हर क्लास के ऑडियंस को टारगेट करता है। एक ऐक्टर के लिए टारगेट ऑडियंस को फोकस कर काम करना संभव नहीं है। यह डिपार्टमेंट प्रॉडक्शन हाउस और प्रड्यूसर्स का है।