खूनी ट्रक का कोहराम,5 मौतों से ग्रामीणों के रोष से उबला बरेला,टीआई, सीएसपी से हाथापाई,पथराव-तोड़फोड़

जबलपुर,यहाँ से 20 किलो मीटर दूर बरेला शारदा मंदिर के पास बुधवार की सुबह 7 बजे छत्तीसगढ़ से नशे में चूर होकर ट्रक लेकर चले ड्राईवर ने 5 लोगों की जानें ले लीं, जबकि ४ घायल हो गये। मृतकों में दो स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के साथ नगर पालिका के एक टैंकर को आग के हवाले कर दिया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की, थाने में पथराव किया, मौके पर पहुंंचे कलेक्टर, एसपी को भी झिड़क दिया और उनकी बात नहीं मानी। लिहाजा कलेक्टर ने तत्काल घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये। ग्रामणों ने ट्रक चालक को पकड़ा और उसकी धुनाई भी कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से ट्रक चालक को छुुड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया। घटना स्थल पर पहुंचे सीएसपी केंट एमपी प्रजापति और बरेला टीआई प्रतिक्षा मार्को के साथ गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हाथापाई की। इसके बाद वायरलेस सेट से हुये कॉल के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। हादसा होने के करीब एक घंटे तक पुलिस गायब रहे इससे ग्रामीण गुस्सा गये और आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। इसके बाद कलेक्टर महेश चंद चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये तथा मृतकों के परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की
सहायता के आदेश दिये तब जाकर बात संभली
क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर के सामने कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। घटना स्थल के पास ही स्कूल हैं, लेकिन पुलिस कभी इस ओर ध्यान नहीं देती। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने ५ शव मलबे से निकाले एक घायल को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीण भारी आक्रोश में थे। पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि सुबह ७ बजे मंडला से जबलपुर आ रहा ट्रक क्रमांक सीजी ०८ एल २६२५ बरेला मंदिर के सामने अनियंत्रित होकर चाय-पान के टपरे को चरपट करते हुए सड़क किनारे बने दो मकानों में घुस गया।
हादसे में 2 स्कूली बच्चों सहित 5 की मौत
इस भीषण हादसे में मृतकों के नाम 9 वर्षीय भूपेश आर्र्मो, 11 वर्षीय कु. वंशिका तिवारी, 32 वर्षीय सतीष यादव, 35 वर्षीय दिलीप झारिया सभी निवासी शारदा नगर बरेला, 48 वर्षीय बालकृष्ण मरावी निवासी जमुनिया पुरवा
हादसे में 4 घायल
नंदू झारिया 15 वर्ष, कंधीलाल 45 वर्ष दोनों निवासी जमुनिया पुरवा, सुमिरन झारिया 55 वर्ष, कुंजीलाल 50 वर्ष
शामिल हैं जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
नशे में धुत्त चालक की जमकर धुनाई बताया गया है कि ट्रक चालक बेहद नशे मेंं था और बेलगाम रफ्तार से से वाहन चला रहा था जिससे ट्रक बहक गया। नशे के कारण व ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बेकाबू ट्रे लोगों को रौंदते हुए दुकानों व घरों में घुस गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी। बाद में ट्रक चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।
पुलिस वाहन जलाया, पथराव किया
घटना से गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ कुछ ही देर में बरेला थाने तक पहुंंच गई। जहां भीड़ ने थाने में जमकर पथराव किया। आक्रोशित लोगों ने पथराव के बाद बरेला थाने के पुलिस वाहन क्रमांक एमपी 03-2417 में आग लगा दी। इसके बाद नगर पालिका के वॉटर टेंकर में तोड़फोड़ कर पलटा दिया। पास खड़ी मोटरसायकिल क्रमांक एमपी 20 एमबी 5642 में भी तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में पुलिस कर्मियों समेत कई लोगों को चोटें लगी है।
बंद रहा बरेला, नहीं खुलीं स्कूलें
इस घटना के बाद पूरे बरेला क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया और आक्रोश को देखते हुये क्षेत्र के स्कूल भी बंद कर दिये गये, व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें नहीं खोलांr। शाम तक पूरा मार्वेâट बंद रहा। क्षेत्र में खामोश तनाव व्याप्त रहा।
जनप्रतिनिधियों ने किया दौरा
इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी इंदू, कांग्रेस नेता संमति सेनी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा का स्थिति का जायजा लिया और लोगों से समझाइस दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *