लखनऊ, प्रदेश सरकार ने राज्य में हेल्थकेयर एवं फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को बढ़ावा देने को प्रभावी पहल की है। सरकार का प्रयास है कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित हों। इस सम्बन्ध में इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ समझौता पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित किये जायेंगे। इस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त 27 निवेशकों द्वारा लगभग 6362 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां बताया कि फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के विकास के साथ ही हेल्थकेयर क्षेत्र के विकास के प्रति निवेशकों ने विशेष रुचि दिखायी है। हेल्थकेयर के क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा 5378 करोड़ रूपये तथा फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में 984 करोड़ को मिलाकर 6362 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। स्वास्य मंत्री ने बताया कि हेल्थकेयर सेंटर-ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे के समीप, लखनऊ, मथुरा, गाजियाबाद एवं मुरादाबाद में शुरू किये जाएंगे। इसी प्रकार फार्मास्यूटिकल इकाइयां-लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, हमीरपुर, सीतापुर, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी एवं मेरठ क्षेत्र में स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हेल्थकेयर क्षेत्र में करीब 37 हजार लोगों को तथा फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की इकाइयां स्थापित होने पर लगभग 13 हजार लोगों को रोजगार सुलभ हो सकेंगे।