UP ‘इन्वेस्टर्स समिट‘ का आयोजन कल से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सूबे में निवेश और रोजगार की सम्भावनाओं को नयी ऊंचाइयां देने के लिए आयोजित की जा रही ‘इन्वेस्टर्स समिट‘ का कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस समिट का मकसद निवेशकों को प्रदेश में व्यवसाय की सम्भावनाओं के बारे में गहराई से बताना है। इस समिट में देश-विदेश के पांच हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की सम्भावना है।
राज्य के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि आगामी 21 और 22 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाली इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जबकि समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय ‘एक्स्ट्रावैगेंजा‘ मंे कुल 30 सत्र आयोजित किये जाएंगे, जिनमें फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक रिपब्लिक, थाईलैंड, स्लोवाकिया तथा माॅरीशस के उद्योगपतियों के साथ होने वाले कंट्री सेशन भी शामिल हैं। समिट में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, महेश शर्मा, स्मृति ईरानी, वी.के. सिंह, हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्द्धन, धर्मेन्द्र प्रधान तथा अशोक गजपति राजू समेत विभिन्न केन्द्रीय मंत्री अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भी जिम्मेदारी सम्भालेंगे। उन्होंने बताया कि इस समिट को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सरकार के पास 900 से ज्यादा करारनामे (एमओयू) आ चुके हैं।
इस समिट को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री इस आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पास अपनी छवि बदलने का एक प्रयास करना चाहते हैं। योगी ने कहा कि समिट में शिरकत के लिये आने वाले केन्द्रीय मंत्रियों की अगवानी और उन्हें विदा करने का दायित्व सम्बन्धित प्रमुख सचिवों का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक विभिन्न सेक्टर से सम्बन्धित नीतियां लागू की जा चुकी हैं। हर सेक्टर से सम्बन्धित मंत्रिगण, प्रमुख सचिव तथा उनके अधीनस्थ अधिकारी इन नीतियों का अध्ययन कर लें, ताकि निवेशकों को नीतियों के बारे में ठीक से जानकारी मिल सके। योगी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि समिट के दौरान यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। इसके अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्रिगणों, जनप्रतिनिधियों, प्रमुख उद्योगपतियों, विदेशी निवेशकों, अन्य निवेशकों, प्रमुख सीईओ तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समिट को लेकर राजधानी लखनऊ दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्वयं मुख्यमंत्री ने तीन-तीन बार न सिर्फ मौका मुआयना किया बल्कि लगातार बैठकें कर अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *