भोपाल,अभी मप्र सरकार में खेलमंत्री और शिवपुरी की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया का वोटरों को सरेआम धमकाने का मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि अब शिवराज सरकार की दूसरी मंत्री भी विवादों में फंसती नजर आ रही है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों सामने आया है, जिसमें मंत्री वोटरों को प्रलोभन और चेतावनी देते हुए नजर आ रही है।वीडियो में मंत्री सिंह महिला वोटरों से कहती दिखाई दे रही है,कि जिन्होंने तुम्हें पक्के मकान दिए,रहने को छत दी ऐसी कमल के फूल वाली भाजपा पार्टी को वोट दो और विधायक को जिताओ। भाजपा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, और पेंशन योजना दी है,लेकिन पिछली सरकार ने आपको कुछ नही दिया। मंत्री वोटरों से अपील कर रही हैं कि पंजे को वोट देकर अपना वोट खराब ना करना। अब वोट सीधा कमल के फूल को ही देना।ये मंत्री औऱ कोई नहीं बल्कि प्रदेश की नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह है, जो इन दिनों उपचुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। इस कड़ी में ऱविवार को मुंगावली में बीजेपी प्रत्याशी भाईसाहब यादव के समर्थन में गांवों में जनसंपर्क करने पहुंची थी और महिला मतदाताओं से चर्चा करते हुए आजतक अपने हाथ के पंजे को वोट दिया और कुछ मिला नहीं ना। हमारी सरकार ने लोगों को रहने के लिए मकान दिए, छत दी, किसानों की मदद की,विधवाओं और बुजुर्गों को तीन सौ रुपये पेंशन दी है। आपको ये तमाम सुविधाएं दी है,उस वोट देना,अपना वोट पंजे को देकर अपना वोट खराब मत करना। आप बस कमल के फूल वाली पार्टी को जिताओ इसके बाद वो आपको सब देगी,जो आप चाहते है। फूल वाली पार्टी के विधायक को जिताओ तो पूरे गांव को पक्के मकान दिए जाऐंगे। पंजे को वोट देने की गलती करेंगे तो फिर कुछ नहीं पा पाएंगे।
गौरतलब है कि चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। हर कोई अपने वोटरों को लुभाने में लगा हुआ है।राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। इतने पर भी ना माने तो वोटरों को सरकारी कामों और सरकार से मिलने वाले लाभ न पहुँचने देने की धमकी देना भी शुरू हो गया है।