लखनऊ,उप्र को देश और विदेश में आदर्ष औद्योगिक प्रदेश बनाने की दिशा में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारम्भ करेंगे। दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार खासी उत्साहित है। सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया है कि बीते 27 साल में ऐसा समिट पहले कभी नहीं हुआ और यह समिट उप्र के विकास, औद्योगीकरण, रोजगार सहित हर लिहाज से खासा महत्वपूर्ण है। इस समिट में देशी और विदेशी निवेशकों सहित करीब 200 बड़े उद्योगपति भाग लेंगे। इस समिट का समापन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद करेंगे।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल नवम्बर माह के अन्त में इन्वेस्टर्स समिट करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद से ही इसकी तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया था। इस समिट को सफल बनाने के लिए मुम्बई, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि स्थानों पर छह रोड शो आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि सूबे में निवेश आ सके इसके लिए इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन सहित अन्य संगठनों के साथ भी कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। उन्हांेने कहा कि सरकार की नीतियों को देखते हुए इस समिट को लेकर उद्यमियों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को इस समिट का उद्घाटन करेंगे, इससे देश-विदेश में अच्छा संदेष भी जाएगा। उन्होंने बताया कि समिट का समापन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद करेंगे।
वहीं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि समिट से पूर्व ही अब तक 900 एमओयू (अनुबंध पत्र) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय समिट के दौरान विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। समिट में कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इनमें, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, नितिन गडकरी, रविषंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, सुरेष प्रभु, धर्मेन्द्र प्रधान आदि हैं। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान 200 कंपनियों के सीईओ की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधी बात होगी। समिट के दौरान फिनलैण्ड, जापान, मारीशस, चेकोस्लोवाकिया, नीदरलैण्ड व थाईलैण्ड के उद्योगपति भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली समिट के लिये छह पंडाल बनाये गये हैं, जिनमें अलग-अलग सत्र के आयोजन होंगे। उधर, मिली जानकारी के अनुसार समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, हेमंत कनोरिया, कुलिन लालभाई, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, सुभाष चन्द्रा, सुधीर मेहता, संजीव पुरी, जीएम राव और सुब्रमणियम शर्मा शामिल हैं। समिट के जरिये राज्य सरकार ने तीन लाख करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है।