पीएनबी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 47 स्थानों पर छापा मारा

मुंबई,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई लगातार देशभर में नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रविवार को भी ईडी ने पीएनबी घोटाले से जुड़े करीब 47 जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। ईडी ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की है।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएनबी घोटाले पर कहा कि अब तक वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ा कोई बयान नहीं दिया है। पहले उन्हें इस मुद्दे पर बयान देने दीजिए। सिर्फ भाजपा प्रवक्ताओं के बयान से ही काम नहीं चलेगा। जम्मू में माता वैष्णोदेवी यूनिवर्सिटी में बोलते हुए स्वामी ने कहा कि इस मुद्दे में वित्त सचिव को जरूर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वित्त मंत्रालय की ओर से इस मामले में बयान आता है तो पीएम मोदी को जरूर दोषियों को सजा देना चाहिए। भाजपा नेता राम माधव ने कहा नीरव मोदी के कई कांग्रेस नेता और राहुल गांधी से भी संबंध हैं। इस मामले के पीछे सच जल्द ही सभी के सामने आएगा। इस समय इस मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देना है।
पीएनबी महाघोटाले में सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सीबीआई ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है। इसके लिए दुनिया भर के एयरपोर्ट को नोटिस दिया जा चुका है, ताकी अगर नीरव कहीं जाने की कोशिश करे तो भारतीय एजेंसियों को पता चल सके। इससे पहले भी इंटरपोल के जरिए ये नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन वो कुछ ही देशों के लिए था। अब ये नोटिस दुनिया भर के लिए है। हालांकि, नीरव मोदी अभी कहा हैं इस बात की सीबीआई के पास अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *