भारत ने मैच जीता और श्रृंखला भी,कोहली ने सीरीज में जमाया तीसरा शतक

सेंचुरियन,अंतिम वनडे जीत भारत ने दक्षिण अफ्रिका में सबसे बड़ी जीत हांसिल कर श्रृंखला जीत ली। दक्षिण अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 46.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
वनडे करियर का 35वां शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 129 रन की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। यह पहला मौका है, जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के मैदान पर सीरीज में 5-1 के बड़े अंतर से हराया। भारत दूसरा ऐसा देश है, जिसने साउथ अफ्रीका को इतनी बुरी तरह हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 में मेजबान टीम को 5-1 से हराया था।
इससे पहले आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उप कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (15) अच्छी शुरुआत के बाद लुंगी गिडी की बॉल पर विकेट के पीछे क्लासेन के हाथों लपके गए। उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। जोरदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (18) भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके। उन्हें भी गिडी ने आउट किया। उनके और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को मनचाहे ढंग से शॉट लगाते हुए रन जुटाए। इस दौरान विराट कोहली (200 पारियां) ने सबसे तेज 9500 रनों का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एबी डि विलियर्स (215 पारियां) के वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ा। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 126 रनों की साझेदारी हुई।
सीरीज में पहला मुकाबला खेल रहे शार्दुल ठाकुर (52/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 46.4 ओवरों में 204 रनों पर समेट दिया। ठाकुर के अलावा चहल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला। मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक जोंडो ने 74 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। फेहलुकवायो ने 34 और डि विलियर्स ने 30 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उसे पहला झटका 23 रनों के टीम स्कोर पर लगा। सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने हाशिम अमला (10) को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए। दूसरे ओपनर मार्करम भी शार्दुल के शिकार बने। साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने 30 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का की बदौलत 24 रन बनाए।
दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद मैदान पर आए एबी डि विलियर्स और जोंडो ने संभलकर खेलना शुरू किया। खतरनाक होती इस पार्टनरशिप को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तोड़ा। उन्होंने एबी डि विलियर्स (30) को बोल्ड करते हुए मेजबान को तीसरा झटका दिया। जोंडो और डि विलियर्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। उनका विकेट 105 रनों के टीम स्कोर पर गिरा।
मेजबान टीम संभलती इससे पहले ही बुमराह और शार्दुल ने लगातार 2 ओवर में 2 विकेट झटककर मुश्किलें बढ़ा दीं। क्लासेन (22) को बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पविलियन भेजा, जबकि फरहान बेहरदीन (1) शार्दुल ठाकुर के तीसरे शिकार बने। सीरीज में अबूझ पहेली बने कुलदीप यादव ने अब क्रिस मॉरिस (4) को चलता कर दिया। यह विकेट 142 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। वनडे में पहली हाफ सेंचुरी लगाने वाले जोंडो (54) को चहल ने, जबकि मोर्ने मोर्कल (20) को हार्दिक पंड्या ने चलता किया। इमरान 2 और फेहलुकवायो 34 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *