भोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अजय माकन को प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए बतौर पर्यवेक्षक भोपाल भेजा है. वह 20 फरवरी को चुनाव के दिन यहां मौजूद रहेंगे. नेता के चयन में विधायकों की राय खास मायने रखेगी. कांग्रेस सत्र से पहले चयन कर लेना चाहती है.
माकन 20 फरवरी को दिल्ली से भोपाल आकर पार्टी विधायकों से बैठक करके उनकी राय को जानेंगे. नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह , विधायक मुकेश नायक, सुंदरलाल तिवारी, महेंद्र सिंह कालूखेड़ा रामनिवास रावत, डॉक्टर गोविन्द सिंह के नाम चर्चा में रहे हैं. यदि किसी नाम पर सहमति नहीं बनती है, तो चयन अंतिम रूप से आग्रह पूर्वक हाईकमान को सौंपा जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष रहे सत्यदेव कटारे के निधन की वजह से यह नौबत बनी है.